तब्लीगी जमात के 1277 लोग पहुंचे हरियाणा, मंत्री विज बोले- इनमें 107 विदेशी, दर्ज होगी एफआईआर

 


तब्लीगी जमात के 1277 लोग पहुंचे हरियाणा, मंत्री विज बोले- इनमें 107 विदेशी, दर्ज होगी एफआईआर



सार



  • आने वालों में 107 विदेशी शामिल, इन पर चलेगा मुकदमा।

  • टूरिस्ट वीजा पर प्रचार की अनुमति के बगैर कर रहे थे प्रचार।

  • 725 को सरकार ने किया क्वारंटीन, सभी विदेशी आइसोलेशन में।



 

विस्तार


दिल्ली के निजामुद्दीन से तब्लीगी जमात में शामिल हो कर निकले 1277 जमाती हरियाणा पहुंच गए हैं। यह खबर सरकार को मिलने के बाद सरकार के हाथ पैर फूल गए हैं। इन जमातियों में से 107 जमाती विदेशी हैं। जो कि टूरिस्ट वीजा पर यहां धर्म का प्रचार करने के लिए आए थे। अब सरकार इन 107 विदेशी जमातियों पर मुकदमा दर्ज करेगी, क्योंकि टूरिस्ट वीजा पर प्रचार नहीं किया जा सकता। साथ ही यह जानकारी भी नहीं दी है कि यह कहां-कहां जाएंगे। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने इस बात की पुष्टि की है।


 

इन 1277 जमातियों में से 725 को क्वारंटीन किया गया है। जबकि सभी 107 विदेशियों को आइसोलेट किया गया है। यह विदेशी बांगलादेश, इंडोनेशिया, श्रीलंका, नेपाल, साउथ अफ्रीका और मलेशिया सहित अन्य देशों से यहां आए हैं। बड़ी बात यह है कि इन जमातियों में से पांच केस पाजिटिव सामने आ चुके हैं। जिसमें से दो मामले अंबाला और तीन पलवल के हैं। यह संख्या वीरवार शाम चार बजे तक की है। जो डाटा सरकार के पास आया है यह संख्या उसके मुताबिक है। यह संख्या बढ़ने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।

फिलहाल यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह किस किस के संपर्क में आए हैं। जिन लोगों के संपर्क में यह जमाती आए हैं। उनकी तलाश की जा रही है। गृह मंत्री अनिल विज के मुताबिक अभी तक ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है किसी ने अपना टेस्ट करवाने से मना किया हो। ऐसे मामलों में सभी का सहयोग अपेक्षित है। यदि कोई टेस्ट करवाने से इनकार करता है तो उसके साथ सरकार सख्ती से पेश आएगी।



हरियाणा में तब्लीगी जमात ने बढ़ाया कोरोना का ग्राफ


हरियाणा में लगातार बढ़ रही जमातियों की संख्या ने सरकार के लिए संकट खड़ा कर दिया है। कल तक जो संख्या सैकड़ों में थी आज एक हजार का आंकड़ा पार कर गई है। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी उन व्यक्तियों का पता लगाने में हो रही है जिनके संपर्क में यह जमाती आए हैं। उधर एक स्टाफ नर्स में कोरोना पाजिटिव के लक्षण आने के बाद से पैरामेडिकल स्टाफ भी 24 घंटे खतरे के साए में सेवाएं दे रहा है।

जबकि नव नियुक्त डाक्टरों ने ज्वाइनिंग से बचना शुरू कर दिय है। 447 में से मात्र 71 चिकित्सकों ने ही अभी तक ज्वाइन किया है। वह भी तक जब सरकार कह रही है कि वे अपनी सुविधा के अनुसार जहां पर ज्वाइन करना चाहें वहां पर अपनी सेवा दे सकते हैं। अब सरकार ने पाजिटिव मामलों की संख्या को देखते हुए गुडग़ांव की पांच लैब को कोरोना की जांच के लिए सैंपल लेने की अनुमति दे दी है। जिसके लिए करीब 4500 रुपये का निर्धारण किया गया है।

सरकार का खुफिया तंत्र कर रहा निगरानी
सरकार का खुफिया तंत्र चौबीस घंटे इन जमातियों पर निगरानी को लेकर सक्रिय है। गृह विभाग के माध्यम से ताजा अपडेट मुख्यमंत्री और गृह मंत्री तक पहुंचाया जा रहा है। खुफिया विभाग ने इन जमातियों की पड़ताल दिल्ली में क्वारंटीन किए गए लोगों के माध्यम से हासिल की है। जिसके बाद हरियाणा में इनकी तलाश के लिए सघन अभियान चलाया गया।

सभी जमाती बाहर के
1277 की यह जमात उन लोगों की है जो दूसरे प्रदेशों या फिर विदेश से हैं। इसमें वे लोग शामिल नहीं है जो हरियाणा के निवासी हैं और निजामुद्दीन में आयोजित जलसे में शामिल होने गए थे। हरियाणा के जमाती दूसरे प्रदेशों में प्रचार के लिए गई हैं। जबकि दूसरे प्रदेशों के लोग यहां आए हैं। ऐसे में समस्या तब होगी जब हरियाणा के लोग यहां वापसी आने के लिए दबाव बनाएंगे।

ज्यादा सख्ती का पालन करने की आवश्यकता है। यह पता करने में समस्या आ रही है कि यह लोग कहां-कहां घूमे हैं। इनके आगे और कौन कैरियर है यह भी पता नहीं है। मैं इसीलिए बार बार कहता हूं कि घर पर रहें और सुरक्षित रहें। जहां तक डाक्टरों का सवाल है हम उन्हें ज्वाइन करवा रहे हैं।
- अनिल विज, गृह मंत्री