हरियाणाः आयुष डॉक्टरों की सेवाएं लेंगे, मोबाइल एटीएम शुरू होंगे, दूध न खरीदने वालों की खिंचाई

 


हरियाणाः आयुष डॉक्टरों की सेवाएं लेंगे, मोबाइल एटीएम शुरू होंगे, दूध न खरीदने वालों की खिंचाई


 

कोरोना महामारी से निपटने के लिए और लॉकडाउन से जूझ रहे प्रदेशवासियों को राहत देने के लिए हरियाणा सरकार कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। हरियाणा सरकार कोरोना से निपटने के लिए आयुष डॉक्टरों की सेवाएं लेने पर विचार कर रही है। इसका उद्देश्य लोगों को निर्बाध गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करना है। इन डाक्टरों को ऑनलाइन प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।
 

सीएम मनोहर लाल ने वीरवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरियाणा के सांसदों, विधानसभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के साथ कोविड-19 के मदेनजर उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की। इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा के दौरान कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए आयुष डॉक्टरों की सेवाएं लेने पर भी बल दिया है।