हरियाणा सीएम ने बताया- टेली मेडिसिन सुविधा शुरू की, पीपीई किट के आयात का भी दिया सुझाव
सीएम मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस अवसर पर हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा सरकार ने अस्पताल न पहुंच पाने वाले अस्वस्थ लोगों के लिए टेली-मेडिसिन सेवा शुरू कर दी है। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए यह कदम उठाया गया। इसके अलावा राज्य में 14 स्थानों पर 3000 बेड क्षमता वाले कोविड-19 अस्पताल स्थापित किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने सुझाव देते हुए कहा कि वर्तमान में राज्य में पीपीई किट का पर्याप्त भंडार है और इसके अलावा 2.50 लाख किट के आर्डर दिए गए हैं।
इस प्रकार की और अधिक किटों को आयात करने के विकल्प पर विचार किया जाना चाहिए। तेजी से परीक्षण की ओर बढऩे की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि इंडियन कॉउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) को कोविड-19 का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के लिए परीक्षण सुविधाओं को और बढ़ाना चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार से सीसीएल के 4000 करोड़ रुपये के पुनर्भुगतान को स्थगित करने का अनुरोध किया और कहा कि आरबीआई को इस ऋण का भुगतान करना चाहिए।